रोहतक: 4 फरवरी: हरियाणा युवा शक्ति व राष्ट्रीय युवा योजना की ओर से भाई जी के प्रिय सम्बोधन से देश-दुनिया में लाखों लोगों के प्रेरणा स्त्रोत प्रख्यात गांधीवादी व प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी डॉ एस एन सुब्बाराव जी के जन्मदिवस पर 7 फरवरी 2023 को डॉ सुब्बाराव संदेश यात्रा रोहतक हरियाणा से दिल्ली में पहुंचेगी। देश के हर जिले व राज्य में सुब्बाराव जी की याद में कार्यक्रम होगें व 7 फरवरी को प्रातः 11.30 से 12 बजे तक देश के लाखों युवा भारत देश को नशा मुक्त व अपराध मुक्त बनाने का संकल्प लेगें। इस कार्यक्रम में 1 घंटा देश को, एक घंटा देह को देने का संकल्प लेगे। डॉ सुब्बाराव जी द्वारा चलाये गये कार्यक्रमों व विचारों का संदेश पूरी दुनिया को देर जय जगत, जय भारत का नारा बुलन्द होगा। डॉ सुब्बाराव जी देश के महान शिक्षाविद, भारतीय संविधान की सभी भाषाओं के इलावा भारतीय संस्कृति तथा वेदों शास्त्रों तथा गीता व सभी धर्मो के ज्ञाता थे और देश-दुनिया में शांति व सद्भावना के उग्रदूत थे। आजादी के बाद देश की राजनीति से दूर हकर ब्रहमचारी जीवन आफ निक्कर आफ कमीज पहनकर धरती माता जमीन पर सोकर अपना पूरा जीवन देश की सेवा में न्यौछावर कर गये तथा हजारों भटके लोगों को दिशा दी। स्वय झाझू उठाकर देश में फैली गन्दगी को साफ किया। भाई जी ने चम्बल घाटी के सैकड़ो, डाुकओं और बागियों को आत्म समपर्ण करवा संत बनाया तथा देश के अनेकों नक्सलवादी, अलगववादी, उग्रवादी, हिंसावादी तथा भटके युवाओं को देश एकता अखण्डता में जोड़ कर राष्ट्र निर्माण में प्रमुख भूमिका निभाने वाले संत डॉ एस एन सुब्बाराव जी के नशामुक्त, अपराध मुक्त भारत निर्माण के प्रति संकल्प करेगें। इस कार्यक्रम को गति देने में नरेन्द्र यादव डिप्टी डायरेक्टर नेहरू युवा केन्द्र भारत सरकार, श्री सत्यप्रकाश कौशिक गुड़गांवा, श्री सुरेन्द्र जुनेजा अम्बाला, सुनील कुमार, निशा बल्हारा रोहतक, डॉ माया चौधरी रोहतक का सहयोग रहा। कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री सुरेश राठी ने बताया कि हमारी हरियाणा की टीम अरूणाचल प्रदेश, रायपुर छत्तीगढ़, बैंगलोर कर्नाटक में संदेश देने के लिए पहुंच चुकी है l