Thu. Nov 13th, 2025

बीकानेर, भारत धर्म संघ के अध्यक्ष श्री सर्वेष्शर जी महाराज ने बीकानेर के सागर स्तिथ आश्रम मे कहा की कि वेदों का संरक्षण संस्कृत भाषा के सरंक्षण से ही संभव है । श्रीधर जी महाराज ने news7zones.live की पूरी टीम को बधाई देते हुए पोर्टल के माध्यम से सनातन धर्म मे आश्रम व्ययस्था मे रहकर वेदों के अध्ययन की महता को बताया। इस अवशर पर आश्रम के ट्रस्टी अशोक मोदी, श्याम व्यास,रवि पुरोहित व अनेक गणमान्य लोग उपथिस्तिथ थे। पोर्टल के एडिटर मनोज व्यास ने सभी का आभार व्यक्त किया।

श्री सर्वेश्वर जी महाराज आशीर्वाद देते हुए

श्री श्रीधर जी महाराज माइक्रोफोन पर रक्षा सूत्र बांधते हुए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *