बीकानेर में आज सुबह की कोरोना की रिपोर्ट में 370 लोग संक्रमित पाए गए हैं । मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी बीएल मीणा ने आंकड़े जारी करते हुए बताया कि संक्रमण की दर लगातार तेजी से बढ़ती जा रही थी लेकिन रविवार की रिपोर्ट में शनिवार के मुकाबले संक्रमितो की संख्या में फिर कुछ संक्रमित बड़े हैं आई है। लोगों से उन्होंने अपील की है कि लोग कोरोना की गाइड लाइन का सख्ती से पालन करते रहे और जिला प्रशासन का सहयोग करना चाहिए। लोग अनावश्यक रूप से बाहर नहीं निकले तो कोरोना पर अंकुश लगाया जा सकता है।
शीतलहर और कोहरा भी बन रहा परेशानी का सबब
कोरोना के साथ साथ शीतलहर और कोहरे ने भी लोगों के बीच में आतंक मचा रखा है ।गंभीर बीमारियों से ग्रसित. लोगों में परेशानी का सबब बनती जा रही है ।अस्पतालों में सर्दी की वजह से खांसी जुखाम के लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है और लोग कोरोना संक्रमण को बढ़ते देखते हुए अपनी जांच भी करवा रहे हैं।