Fri. Feb 14th, 2025

मेला पहली बार शहर में

बीकानेर, 27 जनवरी । संभाग स्तरीय आयुर्वेद मेला 8 से 11 फरवरी तक एमएम ग्राउंड पर आयोजित किया जाएगा। जिला कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में यह जानकारी दी गई। अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) रमेश देव ने संभाग स्तरीय आयुर्वेदिक मेले की तैयारियों की समीक्षा की और कहा कि आमजन को मेले का अधिक से अधिक लाभ मिले, इसके लिए मेले के दौरान आयोजित की जाने वाली गतिविधियों का व्यापक प्रचार- प्रसार किया जाए। आयुर्वेद विभाग के अधिकारी ने बताया कि मेले के दौरान आयुष, योग, औषधि सहित विभिन्न निशुल्क परामर्श और अन्य गतिविधियां आयोजित होंगी। मेले में आयुर्वेद विभाग के विशेषज्ञ द्वारा आमजन परामर्श व उपचार दिया जाएगा।
बैठक में शिक्षा विभाग, उच्च, शिक्षा, महिला अधिकारिता, कृषि , परिवहन सहित अन्य विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई। रमेश देव ने कहा कि स्कूली बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए परिवहन विभाग बाल वाहिनियों का नियमित जांच करें। महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने कहा कि बजट घोषणा के अनुरूप नए खोले गए आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण ट्रैकर एप पर डाटा अपलोड करना प्रारंभ किया जाए। उन्होंने विद्युत कनेक्शन से वंचित आंगनबाड़ियों में बिजली कनेक्शन करवाने के लिए आवश्यक समन्वय करने के भी निर्देश दिए। बैठक में उर्वरकों के वितरण, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा की गई। महिला अधिकारिता विभाग की ओर से बताया गया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में 8 मार्च तक जिला मुख्यालय से ब्लॉक स्तर तक विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है । एडीएम सिटी ने शाला स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत बच्चों को निशुल्क उपचार मिलना सुनिश्चित करवाने संपर्क पोर्टल पर प्रकरणों का समय बाद निस्तारण करवाने के निर्देश दिए उन्होंने नापासर, देशनोक नोखा, जसरासर ,कोलायत और बज्जू में महाविद्यालयों के निर्माणाधीन भवनों के प्रगति की जानकारी ली और इन कार्यों को समय पर गुणवत्ता के साथ पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *