*लोकसभा आम चुनाव 2024*
*सामान्य पर्यवेक्षक श्री भगत से सर्किट हाउस में, मतदाता कर सकेंगे मुलाकात*
बीकानेर, 28 मार्च। लोकसभा आम चुनाव 2024 के दौरान बीकानेर संसदीय क्षेत्र के मतदाता, चुनाव से जुड़ी किसी भी शिकायत अथवा सुझाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त किए गए सामान्य पर्यवेक्षक श्री सौरभ भगत से संपर्क कर सकते हैं।
श्री भगत को दूरभाष और ईमेल के माध्यम से चुनाव से जुड़ी शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है। भगत का मोबाइल नंबर 82090-26115 तथा ईमेल आईडी
Observercellloksabha2024@gmail.com है।
श्री भगत सर्किट हाउस के कमरा संख्या 102 में ठहरे हैं।
