Mon. Feb 10th, 2025

बीकानेर, 26 जून। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभार्थियों को बढ़ी हुई राशि का हस्तांतरण सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में डीबीटी के माध्यम से किया जाएगा। राज्य स्तरीय कार्यक्रम झुंझुनूं में मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के मुख्य अतिथ्य में होगा। वहीं जिले के लाभार्थी रविंद्र रंगमंच से इस कार्यक्रम से जुड़ेंगे।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एलडी पवार ने बताया कि इसके लिए प्रातः 11 बजे से रवींद्र रंगमंच पर कार्यक्रम होगा। इससे जुड़ी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एलडी पंवार ने बताया कि जनप्रतिनिधियों और लाभार्थियों को आमंत्रित करने, बैठक, फूड पैकेट, पेयजल, वीडियो वॉल लगाने, प्रचार प्रसार, साफ सफाई, मेडिकल टीम और कानून व्यवस्था सहित तैयारियां कर ली गई हैं। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा राज्य के 88 लाख से अधिक लाभार्थियों के खातों में 1037 करोड़ रुपए से अधिक राशि की डीबीटी की जाएगी। इसमें जिले के 2.20 लाख लाभार्थी सम्मिलित हैं, जिनके खातों में 25.36 करोड़ रुपए बीडीटी किए जाएंगे। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 1 अप्रैल से एक हजार रुपए से बढ़ाकर 1150 रुपए प्रति पेंशनर प्रति माह बढ़ी हुई पेंशन राशि दी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *