Fri. Feb 14th, 2025

 श्री करणी गौ सेवा समिति कोटासर गौशाला प्रथम व श्री गोपाल गौ शाला महाजन द्वितीय को आज गोपालन विभाग जयपुर राजस्थान के द्वारा जिला स्तरीय सर्वश्रेष्ठ गौशाला वर्ष 2024 25 को सम्मानित जिला कलेक्टर के द्वारा प्रथम v द्वितीय पुरस्कार का सम्मान किया गया प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। गोशाला प्रबंधक अगर सिंह पड़िहार ने बताया गोशाला कमेटी के किशोर सिंह, मालाराम सारण, मालसिंह, मदनलाल जोशी, मुलाराम सारण सहित गौशाला के समस्त पदाधिकारी रहे मौजूदश्री करणी गो सेवा समिति कोटासर गौशाला को जिला स्तर पर प्रथम श्रेणी की सर्वश्रेष्ठ गौशाला पुरस्कृत करने पर गौशाला प्रबंधक अगर सिंह पड़िहार व गौशाला कमेटी ने गोपालन विभाग जयपुर राजस्थान पशुपालन विभाग बीकानेर का आभार जताया आभार। प्रबंधक ने बताया कि को ग्राम सेवा संघ बीकानेर की पावन प्रेरणा से प्रेरित होकर गौशाला का संचालन शुरू हुआ समय-समय पर को ग्राम सेवा संघ का मार्गदर्शन मिला इसलिए गौशाला कमेटी प्गो ग्राम सेवा संघ का आभार व्यक्त करती है साथ ही साथ समस्त ग्राम वासियों का निरंतर सहयोग मिला एवं गौशाला से जुड़े समस्त दानदाताओं के द्वारा गौशाला विकास से लेकर गौ सेवा तक का बहुत बड़ा सहयोग मिला इसलिए गौशाला कमेटी गौशाला से जुड़े समस्त दानदाताओं भामाशाहों ग्राम वासियों संत जनों का आभार व्यक्त करती हैं।श्री करणी गो सेवा समिति कोटासर प्रथम श्रेणी के सर्वश्रेष्ठ गौशाला जिला स्तर पर गोपालन विभाग राजस्थान सरकार जयपुर एवं गोपाल पशुपालन विभाग बीकानेर के द्वारा पुरुस्कृत की गई।श्री गोपाल गौशाला महाजन को बीकानेर जिले की द्वितीय श्रेणी की सर्वश्रेष्ठ गौशाला हेतु कार्यालय संयुक्त राजस्थान सरकार निर्देशक पशुपालन विभाग जिला प्रशासन बीकानेर द्वारा सम्मानित किया गया है।
गौ शाला के प्रतिनिधित्व के रुप में श्रीमान निरंजन सोनी
श्री मान जुगल किशोर स्वामी को राजस्थान सरकार बीकानेर के प्रभारी मंत्री श्री मान सुमित गोदारा व जिला क्लेक्टर महोदय के द्वारा प्रशस्ति पत्र व 5 हज़ार नक़द राशि से सम्मानित किया गया।जो की गौ शाला परिवार के लिए बहुत ही गर्व की बात है।
महाजन गांव के लिए बड़े ही ख़ुशी की बात है। भगवान की असीम कृपा रहीं
इस सम्मान में समस्त ग्रामवासी समस्त गो सेवकों व समस्त गो भक्तों का बहुत बड़ा योगदान रहा। बीकानेर के पर्यावरण प्रेमी रमेश कुमार बोहरा, सुनील कुमार माथुर, अरविंद सिंह शेखावत के द्वारा पुरस्कृत गौशाला का सम्मान एसएससी डिफेंस आईपीएस (व्यास कॉलोनी बीकानेर)के परिसर में गौशाला कमेटी का सम्मान किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *