आज प्रदोष की विशेष पूजा
बीकानेर । छोटी काशी बीकानेर नगर नगर में सावन के प्रदोष तिथि पर भगवान शंकरजी की विशेष पूजा अर्चना की जा रही है। शहर के मुख्य मंदिरों में भगवान शंकरजी रुद्राभिषेक से पूजन किया जा रहा है।
बीकानेर नगर के काशी-विश्वनाथ, महानंद मंदिर, धरणीधर मंदिर ,शिवबाड़ी के लालेश्वर महादेव मदिर अमरेश्वर महादेव मंदिर , रंगोलाई महादेव।और अनेक मदिरों में भगवान शंकर का दूध ,दही ,घी चीनी और पुष्पों से रुद्राभिषेक किया गया है।