श्री रामेश्वर नाथ महादेव मंदिर में होगा आयोजन
बीकानेर । आचार्य महानंद वैदिक यज्ञ समिति द्वारा श्रीराम सर रोड पर स्थित श्री रामेश्वर नाथ महानंद महादेव मंदिर में आयोजित निशुल्क यज्ञोपवीत संस्कार का आयोजन आज 11 फरवरी 2022 को आचार्य पण्डित जी श्री नथमल जी पुरोहित के आचार्यत्व में रखा गया है । आयोजन से जुड़े गणेश आचार्य किशन पुरोहित ने बताया कि यज्ञोपवित संस्कार कार्यक्रम में लगभग 70 से अधिक बट्टूको का पंजीकरण हुआ है वर्ष में दो बार होने वाले इस आयोजन में सैकड़ों बटुको का यज्ञोपवीत संस्कार किया जाता है। पिछले एक दशक से देखा जा रहा है कि इस संस्कार कार्यक्रम का स्वरूप बदलता जा रहा है और लोग इस आयोजन में भी हजारों रुपए खर्च कर रहे हैं इसलिए इस फिजूलखर्ची को रोकने के लिए इस तरह के आयोजन की प्रासंगिकता बढ़ जाती है और विद्वान पंडितों द्वारा पूरे विधि विधान से यज्ञोपवीत संस्कार भी करवाया जाता है।