जयपुर । राज्य सरकार ने बीकानेर में 18 फरवरी को होने वाले पुष्करण ब्राह्मण समाज के सामूहिक सावे मैं परकोटे के भीतर होने वाली शादियों को सामूहिक विवाह मानते हुए अनुदान योजना के अंतर्गत मान्यता दी गई है महिला । अधिकारिता विभाग ने आदेश जारी करते हुए निर्देश दिया है कि इस सावे में होने वाले सभी शादियों को राज्य सरकार द्वारा निर्धारित अनुदान प्रदान किया जाएगा ।परशुराम सेवा समिति के नवरत्न व्यास और उनकी पूरी टीम के प्रयासों से कैबिनेट शिक्षा मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला के निर्देशों पर यह उपलब्धि अर्जित की गई।