Fri. Feb 14th, 2025

बीकानेर ! 13 फरवरी आज बीेकानेर के स्टेशन रोड़ स्थित स्थानीय होटल राज महल में बीकानेर टैक्स कन्सलटेंट एसोसिएशन ICAI ( इन्स्टीटयुट ऑफ चार्टट एकाउन्टेंट ऑफ इंडिया) के संयुक्त तत्वाधान में युनियन बजट 2023 एवं राज्य बजट पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। एसोसिएशन के प्रवक्ता एडवोकेट मदन मोहन व्यास ने बताया कि उक्त सेमिनार को दो सेशन में रखा गया, प्रथम सेशन में युनियन बजट में GST सें सबंधित प्रावधानों एवं संशोधनों पर विस्तार सें अध्ययन और व्याख्या के लिए अजमेंर से चार्टट अकाऊटेंट CAअंकित सोमानी को बुलाया गया। CA अंकित सोमानी ने बजट में GST सें सबंधित प्रावधानों उनमें संशोधन नोटिस एवं उनके कम्प्लाईन्सेंज पर विस्तार से व्याख्या की प्रथम सेशन की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट गणेश शर्मा ने की।
द्वितीय सेशन में बजट में आयकर में नए प्रावधानों एवं संशोधनों पर व्याख्यान रखा गया जिसमें बीकानेर के वरीष्ठ चार्टड एकाउन्टेंट CA नन्द किशोर गोयल का व्याख्यान रखा गया। गोयल ने आयकर में हुए संशोधनों पर रोचक अंदाज में विस्तार सें व्याख्या की। द्वितीय सेशन की अध्यक्षता वरीष्ठतम चार्टट एकांउटेंट CA सोहन लाल बैद नें की। कार्यक्रम में ICAI के पदाधिकारी ब्रांच अध्यक्ष अंकुश चैपडा, सचिव हेतराम पुनिया, एसोसिएशन के अध्यक्ष गणेेश शर्मा, सचिव माणक कोचर, संयुक्त सचिव दीपक व्यास, कोषाध्यक्ष पवन मोदी, D R नाहटा, राम स्वरूप चांडक, मनमोहन मोदी, अजय व्यास, संदीप राजपुरोहित, हेमन्त सुथार, इकबाल, यादव प्रकाश मदान, नरेन्द्र कुमार अग्रवाल, अभय शर्मा चान्दराम खीचड़, रवि चुरा, पुरूषोतम शर्मा, आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम के दोंनो सेशन का संचालन संघ के सचिव माणक कोचर ने किया, एवं अध्यक्ष गणेेश शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *