news7zones की सामाजिक सरोकार की पहल
बीकानेर । news7zones के मीडिया प्रभाग ने युवा दिवस के अवसर पर एक नवाचार की घोषणा करते हुए बताया कि प्रदेश और देश के विभिन्न क्षेत्रों में सफल युवाओं पर डॉक्यूमेंट्री बनाकर स्कूल कॉलेजों में विद्यार्थियों को प्रेरित करने के लिए प्रदर्शित की जाएगी। news7zones के मुख्य कार्यकारी संपादक मनोज व्यास ने बताया कि इस नवाचार के लिए राज्य के युवा बोर्ड, खेलकूद अकादमी संगीत एवं नृत्य नाटक अकादमी , मूर्तििकला ,युवा कार्यों में संलग्न सरकारीी और गैर सरकारी संगठन एवं युवा क्षेत्र में काम करने वाले यूथ प्रमोटर्स से संपर्क कर सफल युवाओं का डेटाबेस तैयार कर उनसे संपर्क किया जाएगा और उनके सफल होने के लिए प्रयास किए गए कार्यों और उनकी उपलब्धियों पर शार्ट डॉक्यूमेंट्री का निर्माण किया जाएगा इस डॉक्यूमेंट्री को स्कूलों और कॉलेजों के विद्यार्थियों को दिखा कर उनको भी प्रेरित किया जाएगा । स्वामी विवेकानंद के जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में मनोज व्यास ने बताया कि न्यूज़ पोर्टल के ईमेेेेल आईडी पर कोई भी सरकारी और सरकारी संगठन व्यक्ति जिनके पास मेंंं सफल युवाओं की संपूर्ण् जानकारी उपलब्ध हो तो news7zones के ईमेल आईडी पर उपलब्ध करवाा सकते और सफल युवा स्वयं भी अपनी पूरी जानकारी न्यूज़ चैनल को उपलब्ध करवा सकते हैं ।
news7zones@gmail .com