Sat. Dec 14th, 2024

सभी जिले में विभिन्न स्थानों पर दिखाया जाएगा लाइव प्रसारण

जयपुर, 9 फरवरी। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत शुक्रवार को राज्य का वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट प्रस्तुत करेंगे। जिले में विभिन्न स्थानों पर इसका लाइव प्रसारण किया जाएगा। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि ईमित्र प्लस के माध्यम से जिले की समस्त ग्राम पंचायतों के अलावा नगर निगम, पंचायत समिति, राजकीय डूंगर महाविद्यालय तथा स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय सहित विभिन्न स्थानों पर लाइव प्रसारण होगा।
उन्होंने बताया कि फेसबुक पेज, टि्वटर और यूट्यूब लिंक के माध्यम से युवाओं, किसानों और महिलाओं द्वारा ऑनलाइन अवलोकन किया जाएगा। इसी प्रकार कलेक्ट्रेट सहित अन्य डिजिटल वॉल के माध्यम से भी लाइव प्रसारण होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *