बीकानेर । आज श्रीधरानंद सरस्वती गुरु महाराज के सानिध्य में भगवान जगन्नाथ मंदिर में विशेष पूजा अर्चना के साथ में प्रसादी का कार्यक्रम रखा गया । सागर के स्वामी करपात्री जी धर्म संघ विद्यालय के ब्राह्मणों ने गंगाजल का उपयोग करते हुए भगवान जगन्नाथ के लिए प्रसाद बनाकर भोग लगाया और उसके बाद सभी लोगों में वितरित किया गया श्री श्रीधरानंद सरस्वती गुरु महाराज ने बताया कि जो व्यक्ति भगवान जगन्नाथ के दर्शन करता है उसको मोक्ष की प्राप्ति होती है । वह सभी पापों से मुक्त हो जाता है । कार्यक्रम में शामिल हुए श्री कन्यालाल जी व्यास ने बताया कि यह मंदिर 250 साल पुराना है और यहां हर वर्ष भगवान जगन्नाथ रथ में बैठकर नगर की परिक्रमा करते हैं। हजारों श्रद्धालु इस यात्रा में शामिल होते हैं।