बीकानेर में कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियों ने अपने अपने विजयी उम्मीदवारों को कैबिनेट मंत्री बनाकर अपना वादा जनता से पूरा किया है । जनता से दोनों पार्टियों के बारे में पूछने पर दोनों ही पार्टियों को जनता 10 में से 10 अंक दे रही हैं ।लेकिन अब बारी आती है इन से विजयी प्रत्याशियों की जिनको दोनों ही पार्टियों ने अपने सरकारों में मंत्री का पद दे रखा है ।लेकिन जनता अभी तक इनके बारे में पूरे अंक देने से हिचकिचा रही है । इससे स्पष्ट है कि जनता उनके कार्यों से अभी तक पूर्ण रूप से संतुष्ट नहीं है ।
केंद्र में अर्जुन राम मेघवाल मंत्री
जी हां हम बात कर रहे हैं बीजेपी के संसदीय चुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी अर्जुन राम मेघवाल को बीकानेर की जनता ने भारी मतों से विजयी बनाया और इसी के परिणाम स्वरूप मोदी सरकार में इनको कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया । पूरे देश में राजस्थानी पगड़ी से पहचाने जाने वाले अर्जुन राम मेघवाल मोदी के भी बहुत निकट माने जाते हैं । मोदी की हर एक मीटिंग में ये साथ दिखाई देते हैं । जिससे बीकानेर की जनता का सीना चौड़ा होता है । लेकिन बीकानेर की जनता इनसे वह वादे पूरे करवाने की आस में बैठी है जिन वादों के आधार पर जनता ने इनको वोट देकर संसद में भेजा था । बीकानेर जिले की सबसे बड़ी समस्या है रेल फाटक की और वह आज तक लटक रही है । वैसे ही बीकानेर संसदीय क्षेत्र के हनुमानगढ़ ,पीलीबंगा ,लूणकरणसर, डूंगरगढ़ ,कोलायत और नोखा कि अपने-अपने बहुत सी समस्याएं हैं जिनके समाधान की आवश्यकता है ।
राज्य कैबिनेट में कल्ला, भाटी और मेघवाल सभी मंत्री
अब हम बात करते हैं बीकानेर के विधानसभा क्षेत्रों की विधानसभा चुनाव में बीकानेर की 5 विधानसभा सीटों में से 3 सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशी विजयी हुए। इनमें से सबसे वरिष्ठ विधायक डॉक्टर बी डी कल्ला को अशोक गहलोत सरकार में दो बड़े मंत्रालय देकर बीकानेर का मान बढ़ाया । डॉक्टर कला अशोक गहलोत के सबसे करीबी और विश्वसनीय मंत्री माने जाते हैं राज्य में गठित विभिन्न राज्य स्तरीय समितियों के संयोजक डॉक्टर बी डी कल्ला ही है । जिससे डॉक्टर बी डी कल्ला का कद और बढ़ जाता है। इसी प्रकार कोलायत से लगातार दूसरी बार जीते युवा विधायक भंवर सिंह भाटी को भी अच्छे विभाग देकर कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया। अशोक गहलोत सरकार के दूसरे कैबिनेट गठन के दौरान खाजुवाला के विजयी विधायक गोविंद राम मेघवाल को भी कैबिनेट मंत्री का दर्जा दे दिया गया। इस प्रकार बीकानेर की 5 में से 3 सीटों पर कांग्रेस के विजयी सभी विधायकों को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दे दिया गया और उधर बीजेपी की केंद्र सरकार में बीकानेर संसदीय क्षेत्र से विजयी उम्मीदवार अर्जुन राम मेघवाल को भी केंद्रीय मंत्री का दर्जा दिया गया है । दोनों पार्टियों का विश्लेषण करें तो दोनों पार्टियों ने अपने मंत्रियों को काम करने का पूरा अवसर दे दिया । अब जनता इन चारों विजयी उम्मीदवारों से उन सभी वादों को पूरा करने की आस लगाए बैठी है जो वादे इन्होंने चुनाव के दौरान जनता से किए थे।
कोटा और उदयपुर की तर्ज पर हो बीकानेर का विकास
बीकानेर की जनता से रायशुमारी करने पर लोगों का कहना है कि जिस प्रकार से कोटा और उदयपुर में किसी भी पार्टी की सरकार हो दोनों पार्टियों के नेता परस्पर समन्वय कर पार्टी स्तर से ऊपर उठकर अपने क्षेत्र का विकास करते हैं । यहां विकास स्पष्ट रूप से परिलक्षित होता दिखाई दे रहा है । अगर बीकानेर के दोनों पार्टियों के मंत्री परस्पर समन्वय बनाकर विकास कार्य को गति द दे तो बीकानेर का विकास निश्चित रूप से जल्दी होगा । बीकानेर में ड्राई पोर्ट, लंबी दूरी की रेलगाड़ियां, रेलवे फाटक की समस्या, नहरों में अपर्याप्त पानी की समस्या ,एयरपोर्ट का विकास ,राष्ट्रीय स्तर के शैक्षणिक संस्थानों की स्थापना, पर्यटन स्थलों का विकास जैसे अनेक क्षेत्र हैं जहां विकास की संभावनाएं हैं।