ऑनलाइन शिक्षा ही विकल्प
बीकानेर मे भी कोरोना अन्य जिलों की तरह अपने पांव पसार रहा है ।इसी के चलते जिला कलेक्टर नमित मेहता ने जिले की कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों को 16 जनवरी तक बंद करने का आदेश जारी कर दिया । आज सुबह आई रिपोर्ट के अनुसार आज 83 लोग संक्रमित पाए गए हैं । शाम तक आने वाली लिस्ट में और लोगों के संक्रमित होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता । शीतलहर और भीषण सर्दी के साथ-साथ कोरोना से सभी लोग सहम गए हैं । लेकिन अभिभावकों ने राहत की सांस ली है । सभी बड़े स्कूलों ने ऑनलाइन एजुकेशन की व्यवस्था भी कर दी है। लेकिन गरीब व मध्यम वर्ग के लोग ऑनलाइन एजुकेशन लेने में समर्थ नहीं हैं। उन बच्चों के भविष्य पर संकट मंडरा रहा है । सरकार का तर्क है कि शिक्षा से पहले स्वास्थ्य को महत्व देना आवश्यक है । और सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों हेतु भी ऑनलाइन एजुकेशन के लिए विभिन्न प्रयास किए गए हैं। लेकिन कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थी कोरोना की गाइडलाइन का पालन करते हुए नियमित अध्ययन करेंगे