Sat. Dec 14th, 2024

पदाधिकारी लेंगे राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग

बीकानेर,20 अगस्त । जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) की बीकानेर की जंबो कार्यकारिणी का रविवार को सर्वसम्मति से गठन किया गया। गठित नई कार्यकारिणी ने संगठन को और भी मजबूत करने और सकारात्मक व सटीक पत्रकारिता की दिशा में बढ़ने का संकल्प व्यक्त किया। रविवार को रमेश इंग्लिश स्कुल में जार की एक बैठक प्रदेश कार्यकारिणी के वरिष्ठ सदस्य अनुराग हर्ष व दिलीप भाटी की अध्यक्षता में आयोजित की गई । जिसमे सर्वसम्मति बीकानेर ईकाई के अध्यक्ष पर राजेश ओझा, महासचिव अजीज भुट्टा व गिरीश श्रीमाली को कोषाध्यक्ष चुना गया । इसके साथ ही नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए उपाध्यक्ष बलदेव रंगा, बलजीत गिल, रौनक व्यास, कपिला स्वामी व त्रिभुवन रंगा, संगठन सचिव अरविंद व्यास, सचिव जीतू बीकानेरी, मुकुंद व्यास, मुदिता पोपली, मनोज व्यास व सहसचिव मनोज रतन व्यास, प्रवक्ता व प्रचार मंत्री नारायण उपाध्याय, आईटी सेल में संजय स्वामी व पवन व्यास इसके साथ ही कार्यकारिणी सदस्य के रूप में गणेश सेवग, श्याम नारायण रंगा, अजीम भुट्टा व सरजीत सिंह को मनोनीत किया गया हैं। साथ ही, वरिष्ठ पत्रकार दिलीप भाटी, अनुराग हर्ष,शिवचरण शर्मा संरक्षक व मार्गदर्शक के रूप में मनोनीत किए गए है ।

जार बीकानेर ईकाई के प्रवक्ता नारायण उपाध्याय ने बताया कि जंबो कार्यकारिणी का गठन प्रदेशाध्यक्ष सुभाष शर्मा के निर्देश पर सर्वसम्मति से किया गया। कार्यकारिणी के विस्तार में भी सभी की सहमति की प्रक्रिया ही अपनाई गई। कई सदस्यों ने स्वयं आगे बढ़कर जिम्मेदारी संभालने का संकल्प भी जताया। बैठक में कई नए साथियों ने जार की सदस्यता ग्रहण की। उपाध्याय ने बताया कि आगामी 26 और 27 अगस्त को जयपुर में निम्स यूनिवर्सिटी केम्पस में जार द्वारा पत्रकारों का राष्ट्रिय अधिवेशन आयोजित किया जा रहा है जिसमें देश भर से एक हजार से अधिक पत्रकार इस अधिवेशन में हिस्सा लेंगे । इस अधिवेशन में जार बीकानेर ईकाई के पत्रकार हिस्सा लेने 25 अगस्त को जयपुर रवाना होंगे । अधिवेशन के लिए पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेवारी सोंपी गई है । बैठक में नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेश ओझा ने वर्किंग जर्नलिस्ट को संगठन से अधिक से अधिक सदस्यता दिलाने व पत्रकार हित में संगठनात्मक गतिविधियां जारी रखने की जरूरत बताई। संरक्षक अनुराग हर्ष ने बैठक को संबोधित करते हुए पत्रकारिता के बदलते आयामों सहित पत्रकारों के विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *