17 वर्ष में अजमेर चैंपियन रही
बीकानेर 3 अगस्त राजस्थान के जयपुर रीजनल क्षेत्र के केंद्रीय विद्यालयों में चल रहे स्टेट लेवल गेम्स में बीकानेर के नाल केंद्रीय विद्यालय ने अंडर 14 बास्केटबॉल में गोल्ड मेडल जीत लिया है। बीकानेर के स्टूडेंट्स ने उत्तरलाई के केंद्रीय विद्यालय को शिकस्त दी। वहीं अंडर 17 का खिताब अजमेर ने जीता। अब नेशनल के लिए टीम का गठन होगा। यह जानकारी केंद्रीय विद्यालय नंबर तीन नाल के प्रिंसिपल नरसीलाल ने देते हुए बताया कि नाल के केंद्रीय विद्यालय ने अंडर-14 का खिताब जीता है। जबकि एवं अंडर-17 बास्केटबॉल का खिताब अजमेर के नाम रहा। अंडर-14 में केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-3 ने .वी. उत्तरलाई द्वितीय को हराया। के. वी. 1 बीकानेर ने तृतीय स्थान पर रही। अंडर-17 में के. वी. 1 अजमेर ने के.वी. 2 जयपुर को हराकर पहला स्थान प्राप्त किया। केवी जयपुर दूसरे और के.वी. लालगढ़ जाटान तीसरे स्थान पर रही ।