Tue. Jul 15th, 2025

news7zones.live ने अपनी लॉन्चिंग के साथ ही लोगों के बीच अपना स्थान बनाना शुरू कर दिया है । इस न्यूज़ पोर्टल और चैनल ने विजिटर्स की संख्या में जबरदस्त इजाफा किया है । यूट्यूब के एनालिटिकल विवरण को देखा जाए तो इस न्यूज़ पोर्टल अपने उद्घाटन सत्र के साथ ही मात्र 28 दिनों में ही 1000 से ज्यादा विवर्श के आंकड़े को छू लिया है जबकि यह पोर्टल लगभग 15 दिन के तकनीकी परीक्षण में ही था । न्यू सेवन जॉन्स की पूरी टीम बड़ी मुद्दत से न्यूज़ अपडेट करने में लगी है । न्यू सेवन जॉन्स की टीम सामाजिक, राजनीतिक ,खेल ,मनोरंजन के साथ-साथ शिक्षा एवं स्वास्थ्य की खबरों को लेकर आप तक पहुंचने का प्रयास कर रहा है । आप से आशा की जाती है कि आप इस न्यूज़ पोर्टल और यूट्यूब चैनल को अधिक से अधिक सब्सक्राइबस और लाइक करेंगे । न्यूज़ सेवन जॉन्स के प्रभारी मनोज व्यास ने बताया कि इस न्यूज़ पोर्टल और न्यूज़ चैनल के माध्यम से राजस्थान के सभी सातो संभागों मै अनुभवी रिपोर्टर नियुक्त किए जा रहे हैं । तथा वहां की विभिन्न घटनाओं पर वहां के जिम्मेदार लोगों के साथ लाइव डिबेट करने का भी प्रयास किया जा रहा है ।सभी संभागों से अनुभवी रिपोर्टर की खबरों को शामिल करते हुए जनता के बीच अपडेट खबरों को प्रस्तुत करने के लिए न्यूज़ पोर्टल कटिबंध है। आपसे न्यूज़ 7 लॉन्च की पूरी टीम उम्मीद करती है कि आप इस न्यूज़ पोर्टल और इसके यूट्यूब चैनल को अधिक से अधिक शेयर करें आप अपने आसपास में घटित हो रही खबरों की वीडियो और सूचनाएं हमें हमारे मेल आईडी news7zones@gmail.comपर भेज कर इस न्यूज़ पोर्टल के भागीदार बने।

2 thoughts on “न्यूज़ पोर्टल के यूजर्स में बढ़ोतरी-”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *