बीकानेर । 6 जनवरी ,राजस्थान में शीतलहर के चलते बीकानेर ठंड की सूची में टॉप पर आ गया है । शुक्रवार रात को बीकानेर का तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस तक निचले स्तर पर जा पहुंचा । जो राजस्थान में सबसे कम है। बीकानेर का तापमान लगभग 6 डिग्री के बीच रहता है । लेकिन इस बार बीकानेर ने राजस्थान के सभी जिलों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है । पूरा जिला ओस और कोहरे से गिरा हुआ है । ठंड का असर गांव और खेतों में भी देखने को मिल रहा है । रेल गाड़ियों और अन्य वाहनों को भी चलने में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । सर्दी को देखते हुए राजस्थान के लगभग सभी जिलों में जिला कलेक्टर ने शीतकालीन छुट्टियों को और आगे बढ़ा दिया है। अन्य जिलों की तुलना में बीकानेर में जिला कलेक्टर ने कम छुट्टियां घोषित की है । लेकिन बीकानेर जिला ठंड के मामले में पूरे राजस्थान में टॉप पर आ गया है।