प्रवीण चौधरी होंगे ट्रेनर
बीकानेर। जर्नलिस्ट एसोशियेशन ऑफ़ राजस्थान बीकानेर इकाई के तत्वाधान में आगामी 21 जनवरी को बीकानेर में पहली बार YouTube Journalism कार्यशाला प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यशाला में देश के मशहूर पत्रकार एंव YouTuber प्रवीण चौधरी यूट्यूब पैनल से जुड़ी बारिकियां की विस्तार से जानकारी देंगे।
रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन गूगल फॉर्म
जार बीकानेर इकाई के प्रवक्ता नारायण उपाध्याय ने बताया कि इस कार्यशाला में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन गूगल फॉर्म के जरिये करना होगा,जिसमें रजिस्ट्रेशन फीस मात्र 500 रूपये रखी गई है। कार्यशाला का सेशन सुबह 10 बजे से सांय 5 बजे तक रहेगा।
प्रोफेशनलस होंगे तैयार
जार बीकानेर के अध्यक्ष राजेश ओझा ने जानकारी देते हुए बताया कि संचार क्रांति के इस युग में यूट्यूब एक बड़ा माध्यम बन गया है। ख़ासकर एक पत्रकार और YouTubers के लिए बड़ा मददगार साबित हुआ है। लेकिन यूट्यूब से जुड़ी कई ऐसी तकनीकी जानकारियां है, जिसे जानना पत्रकार और यूट्यूबर्स के बहुत जरूरी है। इसी को देखते हुए इस कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।बीकानेर में इस तरह की यह पहली कार्यशाला होगी। कोषाध्यक्ष गिरीश श्रीमाली ने बताया इस कार्यशाला में यूट्यूब एक्सपर्ट प्रवीण चौधरी प्रतिभागियों को यूट्यूब चैनल से इनकम और बिजनेस बढ़ाने के टिप्स सिखायेंगे। इस वर्कशॉप को लेकर युवाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। रजिस्ट्रेशन के लिए नीचे दिए इस गूगल फॉर्म के इस लिंक पर क्लिक करके अपनी सीट बुक करें। कार्यशाला में सिमित सीटे रखी गई है। ज्यादा जानकारी के लिए आप 8094027122, 8955327700 एंव 8619498752 संपर्क कर सकते है।
*Google Form Link* 👇👇
https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSeLsn2ZH0IIo_7_TlcnhGOCN-RSV6TE_fbgPtTptu_-p-oB2A/viewform?usp=sf_link