जयपुर में आज कोरोना का विस्फोट हो गया । सीएमएचओ ने जानकारी देते हुए बताया कि आज जयपुर में तीसरी लहर की आशंका के बीच 185 लोग संक्रमित पाए गए हैं । यह 4 जून के बाद सबसे बड़ा विस्फोट है । आज एक ही दिन में सबसे ज्यादा 23 संक्रमित लोग मानसरोवर में मिले हैं। पिछले 7 दिनों में 481 मरीज अभी तक मिल चुके हैं। 31 जनवरी तक नव वर्ष के आयोजनों की छूट देने से कोरोना के बढ़ने की आशंका है।चिकित्सा विभाग के अनुसार लगभग 65% लोगों को जयपुर में वैक्सीन लग चुकी है । चिकित्साधिकारियों ने बताया कि राहत की बात यह है कि संक्रमित लोगों में हल्के लक्षण ही दिखाई दे रहे हैं।