Sat. Feb 15th, 2025

भारत मौसम विज्ञान विभाग के स्थापना के 150 वर्ष पूर्ण

बीकानेर । भारत मौसम विज्ञान विभाग के स्थापना के 150 वर्ष पूर्ण होने के महोत्सव को पूरे भारतवर्ष में मनाया गया। इसी क्रम मे पवन सूचक गुब्बारा वेधशाला बीकानेर में भी इसे धूमधाम से मनाया गया पवन सूचक गुब्बारा वेधशाला बीकानेर के अधिकारी एवं कर्मचारियों सहित विभाग के सेवानिवृत अधिकारी एवं कर्मचारी तथा मीडियाकर्मी भी शामिल हुए। विभाग के सेवानिवृत अधिकारी एवं कर्मचारी को सम्मानित भी किया गया |

कार्यक्रम में 7 स्कूलो के लगभग 150 विद्यार्थियों हिस्सा लिया | तथा साथ ही प्रत्येक स्कूल से 2-3 अध्यपाक भी शामिल हुए। आने वाले सभी मेहमानों तथा छात्रों को मौसम विभाग की सतही वेधशाला, भूकम्प वेधशाला एवं मौसम यंत्रों के बारे में जानकारी दी गई। सभी आमंत्रित मेहमानों एवम् छात्रों के लिए जलपान की व्यवस्था रखी गई। कार्यक्रम के अंत में एक लघु प्रतियोगिता रखी गई | जिसमे अलग अलग स्कूलो के अनुसार अव्वल आने वाले विजेत्ताओ को पुरष्कृत किया गया तथा सभी छात्रों को प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किये गये ।

विक्टोरियस स्कूल के विद्यार्थियों का दल

सभी लोगों के लिए यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिन रहा तथा सभी ने आईएमडी @ 150 के उत्क्त दिवस की दिल खोलकर सराहना की। कार्यक्रम में पवन सूचक गुब्बारा वेधशाला, बीकानेर में कार्यरत कर्मचारी श्री काशी राम भादू, वैज्ञानिक सहायक श्री कृष्ण कुमार मैनी, वैज्ञानिक सहायक श्री ओम रतनु वैज्ञानिक सहायक एवम् श्री कैलाश मेघवाल, मौसम प्रेक्षक उपस्थित रहे।

रमेश इग्लिश स्कूल के विद्यार्थियों का दल

कार्यक्रम के अंत में प्रभारी अधिकारी श्री संजीव थानवी, मौसम विज्ञानी ने आये हुए सभी मेहमानों का अभिनन्दन करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया

संजीव थानवी प्रभारी अधिकारी एवम मौसम विज्ञानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *