Sat. Dec 14th, 2024

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए आज रविवार शाम सर्वदलीय बैठक की । मैराथन मीटिंग में बीजेपी, कांग्रेस ,सीपीएम ,बसपा के सदस्यों के अलावा सभी धर्मों के धर्मगुरु एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोगों ने हिस्सा लिया । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि पिछली दो कोरोना की लहरो में राज्य सरकार ने लोगों को बचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी उन्होंने कहा कि पिछले 2 सालों में जिस प्रकार से हमारे चिकित्सा कर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर के साथ-साथ पुलिस कर्मियों ने जो काम किया उसको हम भुला नहीं सकते । अब भी हमें सबको मिलकर कोरोना से जंग लड़नी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम कोई भी गाइडलाइन जनता पर थोपना नहीं चाहते । हम आपके सब के सुझावों को गाइडलाइन में शामिल करेंगे । मुख्यमंत्री ने कहा कि डब्ल्यूएचओ ने तीसरी बूस्टर डोज लगाने की सलाह दी । जिसके लिए सबसे पहले मैंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा और उन्होंने मेरी बात को कुछ हद तक तवज्जो दी। उसके लिए मैं उनका धन्यवाद देता हूं । डब्ल्यूएचओ ने चेतावनी दी है कि आने वाले समय में कोरोना की सुनामी होगी । इसलिए हमें अभी से सजग रहकर इससे मुकाबला करने के लिए तैयार रहना चाहिए।

जयपुर में सर्वदलीय बैठक लेते मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *