Sun. Jan 26th, 2025

बास्केटबॉल में भी स्कूल रही राष्ट्रीय चैपियन

बीकानेर।केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 3(वायुसेना स्थल) नाल ,बीकानेर की 12 वीं विज्ञान वर्ग की छात्रा चेताली पंवार का प्ररेणा कार्यक्रम वडनगर, गुजरात( शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार) के तहत जापान में होने वाले कार्यक्रम ( दिनांक 20 से 26 अक्तुबर 2024 )SAKURA science high school program में चयन हुआ है। आज विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष एयर कमोडोर श्रीमान मनोज कुमार मिश्रा एवं विद्यालय परिवार ने चेताली पंवार का अभिनंदन किया तथा शुभकामनाएं दी। प्राचार्य नरसी लाल बिजारणियां ने बताया कि चेताली का चयन हमारे देश के उन 10 विद्यार्थियों में से है , जो भारत का जापान में प्रतिनिधित्व करेंगे। विद्यालय की होनहार बेटी ने वडनगर ,गुजरात में प्ररेणा उत्सव कार्यक्रम में राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया तथा स्वतंत्रता दिवस 2024 पर राष्ट्रीय कार्यक्रम में अतिथि के रूप में आमंत्रित हुई।केंद्रीय विद्यालय संगठन ,जयपुर संभाग की ओर से योगा में राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधत्व किया। वर्ष 2023 में भी हमारे विद्यालय की छात्रा अमृता सुथार उक्त कार्यक्रम के तहत जापान में प्रतिनिधत्व किया।

प्राचार्य नरसी लाल बिजारणिया ने बताया कि केंद्रीय विद्यालय संगठन के 53 वे राष्ट्रीय खेलों में विद्यार्थियों ने बास्केटबॉल अंडर 14 और अंडर 17 के बालक वर्ग में केंद्रीय विद्यालय 3 बीकानेर के विद्यार्थियों ने 15 स्वर्ण पदक और अंडर 17 बालिका वर्ग में दो रजत पदक जीतकर इतिहास रच दिया है।
बॉयज अंडर 14 बास्केटबॉल टीम ने कड़े मुकाबलों में पटना ,बेंगलुरु हैदराबाद, मुंबई, गुड़गांव, देहरादून और आगरा संभाग जैसी कई टीमों को हराकर स्वर्ण पदक पर अपना कब्जा किया है।

अंडर 14 और अंडर 17 बास्केटबॉल बॉयज टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को पांच हजार नगद के साथ राष्ट्रीय खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को कुल 81 हजार नगद का पुरस्कार मिला है।
इसके अलावा विद्यालय के विद्यार्थियों ने बीकानेर बैडमिंटन लीग में रजत पदक और बीकानेर बास्केटबॉल स्पोर्ट्स लीग में कांस्य,रजत एवं स्वर्ण तीनों पदक प्राप्त किए हैं।

इन पदों के अलावा विद्यालय के विद्यार्थियों का शतरंज, तीरंदाजी, टेबल टेनिस, एथलेटिक्स और बैडमिंटन में भी राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ है।

सोमवार 7 अक्टूबर को विद्यालय में आयोजित विद्यार्थी परिषद अलंकरण समारोह की अध्यक्षता करते हुए प्रबंध समिति के मुखिया एयर कमोडोर मनोज कुमार मिश्रा ने विद्यार्थी परिषद के सदस्यों को अलंकरण(बैज) प्रदान करते हुए इस उपलब्धि के लिए प्राचार्य ,खेल प्रशिक्षक राजीव चौधरी एवं समस्त स्टाफ तथा विद्यार्थियों को बधाई दी।
इस अवसर पर श्री मिश्रा ने सभी खिलाड़ियों को भी पदक एवं फूल , मालाएं पहनाकर उनका उत्साह वर्धन,अभिनंदन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *