बीकानेर, 16 फरवरी। इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना एवं काम पाओ अभियान के तहत संभाग स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण व कार्यशाला का गुरुवार को आयोजन किया गया। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित इस तरह कार्यशाला और प्रशिक्षण कार्यक्रम में संभाग के सभी जिलों के शहरी क्षेत्र के राजीव गांधी युवा मित्र, जिला प्रभारी और सांख्यिकी विभाग के अधिकारियों , कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।
आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के उपनिदेशक महावीर प्रसाद ओझा ने बताया कि सेंटर फॉर रिसर्च इन स्कीम्स एंड पॉलिसीज, सूचना एवं रोजगार अधिकार अधिनियम अभियान और आर्थिक एवं सांख्यिकी कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों को काम पाओ अभियान की विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि सेंटर फॉर रिसर्च इन स्कीम्स एंड पॉलिसीज के कंसलटेंट अरविंद नायर तथा सूचना एवं रोजगार अभियान के रावत राम व डिंपल द्वारा शहरी क्षेत्र के राजीव गांधी युवा मित्रों को इस संबंध में जानकारी दी गई । साथ ही प्रतिभागियों द्वारा भाटों के बास में फील्ड विजिट भी किया गया। कार्यशाला के दौरान इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना से संबंधित ऑनलाइन क्विज का आयोजन किया गया। उपनिदेशक ने बताया कि इस कार्यशाला का उद्देश्य अधिक से अधिक व्यक्तियों को इस योजना से जोडकर लाभ दिलवाना है। साथ ही फील्ड विजिट के दौरान धरातल पर आने वाली विभिन्न समस्याओं के बारे में भी चर्चा की गई।