राजस्थान पंजीयक शिक्षा विभाग परीक्षाएं राजस्थान ने कक्षा आठवीं व पांचवी के इस वर्ष 2022 के परीक्षा आवेदन पत्र भरने की तैयारियों हेतु सभी संस्था प्रधानों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि सभी विद्यार्थियों के निर्धारित आवेदन फॉर्म ऑनलाइन भरे जाएंगे । राजकीय विद्यालयों को शाला दर्पण एवं निजी विद्यालयों को पीएसपी पोर्टल से दोनों कक्षाओं के विद्यार्थियों के आवेदन पत्र भरने हेतु निर्देशित किया गया है । फार्म भरकर सभी विद्यार्थियों के रंगीन पासपोर्ट फोटो व हस्ताक्षर लेकर तैयारी रखने की विभाग ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं । विभाग ने आवेदन पत्र ऑनलाइन भरने की संभावित अंतिम तिथि 15 जनवरी की घोषणा की है।
