60 लाख की लागत से बनगें दोनों कोर्ट
बीकानेर । शिक्षा मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला सादुल स्पोर्ट्स स्कूल के मैदान पर हैंडबॉल और बास्केटबॉल के दो सिंथेटिक कोर्ट का शिलान्यास करेंगे ₹ 60 लाख की लागत से बनने वाले दोनों कोर्ट का शिलान्यास कल डॉक्टर बी डी कल्ला शारीरिक शिक्षकों और खिलाड़ियों की उपस्थिति में करेंगे उनके साथ शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल भी रहेंगे । राजस्थान स्कूली खेलकूद प्रभारी अशोक व्यास ने बताया कि कल सादुल स्पोर्ट्स स्कूल में होने वाले कार्यक्रम की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
खेल कूद प्रभारी निदेशालय माध्यमिक शिक्षा अशोक व्यास ने बताया कि जब ये कोर्ट तैयार हो जाएंगे तो यहां पर अभ्यास करने वाले खिलाड़ियों को राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त होगा और बीकानेर के लिए कीर्तिमान स्थापिित होगा।