बीकानेर, 7 मार्च। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देशनोक पर सोनोग्राफी व एक्सरे की सेवाएं पुनः शुरू होने जा रही हैं। होली त्यौहार के बाद कस्बे के निवासियों को यह सेवाएं मिलनी शुरू हो जाएंगी। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी के निर्देश पर सीएमएचओ डॉ मोहम्मद अबरार पंवार द्वारा सोमवार को सीएचसी का निरीक्षण कर उक्त सेवाएं पुनः शुरू करने संबंधी कवायद की गई। डॉ अबरार ने बताया कि सीएचसी पर कार्यरत प्रशिक्षित चिकित्सक डॉ लोकेंद्र सिंह का पीजी में चयन होने के पश्चात यहां सोनोग्राफी की सेवाएं बंद हो गई थी, परंतु हाल ही में जारी हुई चिकित्सकों की नई पदस्थापन सूची में जिले को पर्याप्त संख्या में चिकित्सक मिल गए हैं और सीएचसी देशनोक पर पदस्थापित सोनोलॉजिस्ट डॉ विजयंत निर्वाण सोनोग्राफी सेवाओं को पुनः सुचारु करेंगे। डॉ अबरार ने सीएचसी पर दी जा रही सेवाओं व योजनाओं का मूल्यांकन भी किया। उन्होंने बताया कि सीएचसी पर 4 चिकित्सक सहित नर्सिंग स्टाफ मौजूद मिला। संस्थान पर प्रतिमाह 60 से 70 प्रसव हो रहे हैं, प्रतिदिन 400 से अधिक ओपीडी व 6 से अधिक आईपीडी के साथ चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ 85% से अधिक भर्ती मरीजों को दिया जा रहा है। उन्होंने कस्बे में शेष रहे 1376 परिवारों को भी अतिशीघ्र चिरंजीवी योजना से जोड़ने और लाभ दिलाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अस्पताल प्रभारी डॉ मनोज गुप्ता, डॉ विजयंत निर्वाण, डॉ विश्वजीत, डॉ परीक्षित, किशोर सिंह,स्वाति महात्मा, निमो गोयल सहित स्टाफ मौजूद रहे।