यात्रा का स्वागत आज
स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से । विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी विभाग एवं राजस्थान प्रांत की शाखा द्वारा पूरे राजस्थान में स्वामी विवेकानंद संदेश यात्रा निकाली जा रही है । यह यात्रा कल 17 दिसंबर को बीकानेर पहुंचेगी इसका डूडी पेट्रोल पंप के पास में स्वागत किया जाएगा यात्रा के बीकानेर पहुंचने के दौरान 2 दिन कई आयोजन होंगे कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार के रजिस्ट्रेशन कर के युवाओं को आमजन को जोड़ने का प्रयास किया गया है इस यात्रा की बीकानेर संयोजिका अंतरराष्ट्रीय पर्वतारोही सुषमा बिस्सा ने बताया कि यात्रा का बीकानेर पहुंचने पर गजनेर रोड जाट धर्मशाला में स्वागत किया जाएगा ।
रन फॉर विवेकानंद रविवार को सुबह
स्वामी विवेकानंद के संदेशों को जन जन तक पहुंचाने के लिए वातावरण निर्माण के उद्देश्य से 18 दिसंबर को प्रातः 7:30 बजे म्यूजियम सर्किल के भ्रमण पथ से रन फॉर विवेकानंद दौड़ का आयोजन किया जाएगा । जिसके लिए युवाओं को ऑनलाइन और ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के माध्यम से जोड़ा गया है। सभी रजिस्टर्ड प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और टीशर्ट भी प्रदान किया जाएगा।
परिचर्चा एवं संगोष्ठी
18 दिसंबर को दोपहर 12:00 बजे से 3:00 बजे तक जय नारायण व्यास कॉलोनी आदर्श विद्या मंदिर में विवेकानंद दर्शन पर परिचर्चा एवं संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा जिसमें बीकानेर के गणमान्य लोग शिरकत करेंगे।
संगोष्ठी
कार्यक्रम के सहयोगी सिंथेसिस के जेठमल सुथार ने बताया कि विवेकानंद संदेश यात्रा के दौरान 18 दिसंबर को शाम को रविंद्र रंग मंच पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया है । जिसमें लालेश्वर महादेव मंदिर के अधिष्ठाता स्वामी विमर्शा नंदगिरी जी महाराज के सानिध्य में मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त नीरज के पवन एवं मुख्य वक्ता सुश्री सुबुही खान कार्यक्रम में शिरकत करेंगे ।