जयपुर। राजस्थान सरकार के शांति एवं अहिंसा निदेशालय द्वारा प्रख्यात गांधी विचारक और युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत स्वर्गीय डाॅ एस एन सुब्बाराव के 94 वें जन्मदिन से जन कल्याण एप व पोर्टल के माध्यम से राजस्थान युवा पखवाडे में ऑनलाइन प्रतियोगिताओं के पोस्टर का विमोचन कला एवं संस्कृति मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला ने कर पखवाड़े का विधिवत शुभारंभ किया। शांति एवं अहिंसा निदेशालय के निदेशक श्री मनीष शर्मा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशन में कार्य करते हुए राजस्थान के सभी जिलों में अहिंसा प्रकोष्ठ का भी गठन कियाहहै । यह प्रकोष्ठ जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर शांति एवं अहिंसा निदेशालय की गतिविधियों को अपने-अपने जिलों में संचालित करेंगे। पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कार्यालय के आईटी प्रभारी श्री राजेश सैनी व श्रीमती नेहा चौधरी उपस्थित रहे।ओ
