जिला सहकारिता निरीक्षक संघ के शिष्टमंडल की पहल
बीकानेर । सहकारिता मंत्री श्री गौतम कुमार दक के बीकानेर आगमन पर बीकानेर जिला सहकारिता निरीक्षक संघ द्वारा सहकारिता निरीक्षकों की पदोन्नति की समस्याओं की निराकरण हेतु ज्ञापन दिया गया। सहकारिता निरीक्षकों के जिलाध्यक्ष श्री विक्रम सिंह बेनीवाल की अगुवाई में ज्ञापन सौंपा गया। सहकारिता निरीक्षकों की ग्रेड पे 3600 से 4200 करने, सहकारिता निरीक्षक से सहायक रजिस्टर के पद पर पदोन्नति के अनुपात में बदलाव के साथ-साथ पदोन्नति के अवसरों को सुनिश्चित करने की मांग को शामिल किया गया। इस मौके पर बीकानेर जिला के समस्त सहकारिता निरीक्षक मौजूद रहे। माननीय मंत्री महोदय द्वारा निरीक्षकों द्वारा दिए गए ज्ञापन को स्वीकार करते हुए उनके द्वारा प्रस्तुत की गई मांगो का परीक्षण करवाए जाने का सकारात्मक आश्वासन दिया गया।