राजस्थान की सरकारी स्कूलों का विकास सीएसआर फंड से भी होगा । इसी के तहत बीकानेर के चार स्कूलों का कायापलट नई दिल्ली के हल्दीराम ग्रुप द्वारा किया जाना प्रस्तावित है। इसी के संदर्भ में हल्दीराम ग्रुप के इंजीनियर की टीम आज बीकानेर पहुंची। इस टीम ने बीकानेर के महारानी गर्ल्स स्कूल, सूरसागर गर्ल्स स्कूल ,महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल और गुरुद्वारा गर्ल्स स्कूल का निरीक्षण किया ।
आधुनिक सुविधाएं होगी उपलब्ध
हल्दीराम ग्रुप से जुड़े रमेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि हल्दीराम ग्रुप का बीकानेर से गहरा रिश्ता है। इसी क्रम में यह ग्रुप बीकानेर में शिक्षा के क्षेत्र में अपना सहयोग करना चाहता है ।इसी क्रम में आज बीकानेर के इन चारों स्कूलों का निरीक्षण किया गया । सभी स्कूलों में आधुनिक तरीके की सुविधाएं देने के लिए निर्माण कार्य एवं संसाधनों को उपलब्ध करवाने की संभावनाएं तलाश की जा रही है। शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला के बनने के बाद इस कार्य में और गति प्रदान की गई है। टीम के साथ शिक्षा निदेशालय के सी एसआर प्रभारी दिलीप परिहार और महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के संयोजक मनोज व्यास भी मौजूद रहे।