Sat. Dec 14th, 2024

विश्व पर्यावरण दिवस पर अनेक कार्यक्रम

बीकानेर। 5 जून को  विश्व पर्यावरण दिवस पर बीकानेर नगर के विभिन्न क्षेत्रों में प्रशासनिक एवं निजी स्तर पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन चल रहा है उसी के तहत जिला प्रशासन द्वारा पब्लिक पार्क में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया । जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत की । जिला कलेक्टर ने स्पोर्ट्स स्कूल खेल मैदान पर वृक्षारोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। सीए एसोसिएशन की तरफ से पब्लिक पार्क स्थित इंदिरा गांधी फाउंटेन पार्क में पार्क की साफ-सफाई कर यहां वृक्षारोपण कर इसे गोद लिया।

श्री महानंद ट्रस्ट खेल मैदान पर सघन वृक्षारोपण

श्री राम सर रोड स्थित महानंद ट्रस्ट की तरफ से महानंद खेल मैदान पर ट्रस्ट के सभी सदस्यों व आमजन ने वृक्षारोपण कर क्षेत्र को हरा-भरा बनाने का संकल्प लिया उसी के क्रम में सुधीर व्यास ने बताया कि महानंद ट्रस्ट के खाली पड़ी जमीन पर पिछले 3 सालों से लगातार वृक्षारोपण एवं हरी घास लगाकर इसे हरा-भरा करने का प्रयास किया जा रहा है । कार्यक्रम के संयोजक महेंद्र आचार्य ने बताया कि पिछले 3 वर्ष पहले यहां पर प्रारंभ किए गए वृक्षारोपण अभियान का असर अब दिखाई देने लगा है यहां पर हरी भरी घास के साथ एक पैदल ट्रैक का निर्माण भी किया गया है यहां पर प्रतिदिन सैकड़ों लोग भ्रमण करने के लिए आते हैं राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ बीडी कल्ला के सहयोग से यहां टू वेल की व्यवस्था भी की गई है।

Add….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *