Mon. Feb 10th, 2025

*विधायक कार्यालय में विधायक सिद्धि कुमारी ने की जन सुनवाई कई मामलों का निस्तारण हुवा मौके पर *

बीकानेरे पूर्व विधानसभा से विधायक सिद्धि कुमारी ने आपने लालगढ़ स्थित कार्यालय में नियमित जनसुनवाई के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिये और कई मामलों का निपटारा किया विधायक ने इस दौरान सार्वजनिक निर्माण विभाग , जन स्वास्थ्य विभाग , पी बी एम , यूआईटी निगम के अधिकारियों को जन समस्याओं का समय पार निस्तारण करने के निर्देश दिए इस अवसर पर विधायक कोष से चल रहे कार्यों की प्रगति रिपोर्ट भी ली और कार्यों में और गति देने व रुके कार्यों को पुनः चालू करने के निर्देश व सुझाव भी दिये विधायक सिद्धि कुमारी ने बताया की मेरे पास क्षेत्र के लोग आकर कोई समस्या बताता हैं तो मेरा प्रथम प्रयाश रहता हैं की उनके काम को अधिकारियों को अवगत करवा कर जल्द पूरा करवाया जाये इस मोके पर बार एसोसियेसन के अध्यक्ष बिहारीसिंह राठौड़ , क्षत्रिय सभा के पूर्व अध्यक्ष बजरंग सिंह रॉयल , महिलामोर्चा अध्यक्ष सुमन छाजेड , पार्षद प्रतिनिधि श्यामसिंह हाडला , पार्षद भँवर लाल साहू , पार्षद रामदयाल पंचारिया , पार्षद मांगिलाल बिशनोई , सहित रामपुरा , आजादनगर , हनुमाननगर , गंगाशहर आदि क्षेत्रों से भारी संख्या में लोग मोजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *