जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का समापन* विक्टोरियस का शतरंज प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन*
अजीत फाउंडेशन बीकानेर में हर वर्ष आयोजित की जाने वाली स्कूली शतरंज प्रतियोगिता में विक्टोरियस पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल और विक्टोरियस कान्वेंट स्कूल के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन रहा । अंतरराष्ट्रीय निर्णायक शंकर लाल हर्ष के नेतृत्व में हुई इस प्रतियोगिता में प्राइवेट और सरकारी विद्यालय के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया । प्रतियोगिता के संयोजक संजय श्रीमाली ने बताया कि यह प्रतियोगिता प्रतिवर्ष होती है । जिससे विद्यार्थियों में मानसिक विकास का मूल्यांकन किया जाता है । अजीत फाउंडेशन के संस्थापक स्वर्गीय पद्म विभूषण डॉ विजय शंकर व्यास
की परिकल्पना को आगे बढाते हुए फाउंडेशन प्रतिवर्ष विभिन्न नवाचार करता रहा है । इसी के फल स्वरुप यह स्वतंत्र प्रतियोगिता भी आयोजित की जाती रही है । विक्टोरियस स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती रोहिणी पवार ने बताया कि विक्टोरियस सीनियर सेकेंडरी स्कूल के मुक्ता भाटी सानिध्य कुशवाह आयुष पवार और विक्टोरियस कान्वेंट स्कूल अंग्रेजी माध्यम के विकास आचार्य निधि शर्मा और रूद्र शर्मा ने लगभग लगातार पांच राउंड में विजय हासिल करते हुए प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन किया अजीत फाउंडेशन की ओर से विक्टोरियस स्कूल के विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गए सभी विद्यार्थियों के अभिभावकों ने खुशी जाहिर की