Sat. Dec 14th, 2024

जयपुर । सोमवार को जयपुर में आयोजित मंत्रिमंडल की बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सर्वसम्मति से रीट लेवल 2 की परीक्षा को रद्द कर दिया । जबकि लेवल 1 की भर्ती प्रक्रिया को जारी रखा जाएगा जिसमें लगभग 16000 अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जाएगी। रीट परीक्षा में पेपर लीक और अनियमितताओं से जुड़े सरकारी और गैर सरकारी कार्मिकों को लगातार बर्खास्त एवं निलंबित किया जा रहा है। इसके चलते सोमवार को जयपुर के जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक रविंद्र कुमार को भी निलंबित कर दिया गया । विधानसभा सत्र के प्रारंभ होने से पहले ही अशोक गहलोत सरकार ने Reet परीक्षा लेवल 2 को रद्द करके अपना पक्ष मजबूत कर लिया है । साथ ही नई परीक्षा की घोषणा व्यास कमेटी की अनुशंसा पर शीघ्र कर दी जाएगी । साथ में पदों में भी बढ़ोतरी की गई है।  सरकार के दो मंत्रियों पर आरोप लगने के बाद अशोक गहलोत ने तत्परता दिखाते हुए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष एवं अनेक सरकारी और गैर सरकारी कार्मिकों को निलंबित कर दिया जिससे अशोक गहलोत की पारदर्शिता एवं निष्पक्षता से सरकार चलाने की छवि आमजन में बनती जाति दिखाई दे रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *