Tue. Jul 15th, 2025

अजमेर ,राजस्थान सरकार ने 2022 में शिक्षकों की 30,000 से ज्यादा अभ्यर्थियों की भर्ती की घोषणा के साथ ही रीट की परीक्षा की तारीख भी तय कर दी है । यह परीक्षा 14 और 15 मई 2022 को आयोजित की जाएंगी ।परीक्षा का आयोजन राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर के द्वारा किया जाएगा। अनुमान लगाया जा रहा है कि लगभग 15 लाख से अधिक अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे । बोर्ड के लिए यह खुशी और गर्व की बात है कि 8 महीने के अंतराल के बाद फिर से रीट की परीक्षा के आयोजन किया जा रहा है । जिससे बोर्ड के राजस्व का इजाफा होगा और इस कार्य से जुड़े लोगों को अतिरिक्त आर्थिक लाभ भी प्राप्त होता है। परीक्षा की घोषणा के बाद कोचिंग सेंटर ,पासबुक ,मॉडल पेपर एवं ऑनलाइन शिक्षा देने वाली एजेंसीयाँ अब सक्रिय हो गई है। इस रीट परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी भी अपनी परीक्षा की तैयारी के लिए अपनी कमर कस ली है । पिछली परीक्षा की तरह सरकार के लिए यह सबसे बड़ी परीक्षा होगी और इसमें भी नकल को रोकने के लिए सरकार के सामने सबसे बड़ी चुनौती होगी । राज्य सरकार ने परीक्षा के लिए विद्यार्थियों हेतु निशुल्क बसों की व्यवस्था के साथ-साथ विभिन्न परीक्षा केंद्रों के पास निशुल्क भोजन एवं इंदिरा रसोई योजना के अंतर्गत भी कंट्रोल रेट पर भोजन देने की व्यवस्था की थी । जिसकी लोगों ने प्रशंसा भी की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *