*राजस्थान के अशोक कुमार व्यास स्कूल गेम फेडरेशन के अध्यक्ष की दौड़ में*
नई दिल्ली । पूरे देश में स्कूलों की राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित करवाने वाले एकमात्र संगठन स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया के 17 जनवरी को चुनाव में राजस्थान बीकानेर के अशोक कुमार व्यास भी दौड़ में शामिल हो गए हैं फाइनल नॉमिनेशन के बाद अब अध्यक्ष पद की दौड़ में केवल 2 उम्मीदवार मैदान में रहे हैं उसमें से एक उम्मीदवार वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा के शासन सचिव और दूसरे राजस्थान शिक्षा विभाग के खेल प्रभारी अशोक कुमार व्यास के बीच मुकाबला रहा गया है । प्राप्त सूत्रों के अनुसार फाइनल वोटर लिस्ट जारी कर दी गई है जिसमें कुल 88 सदस्य चुनाव में वोटिंग में हिस्सा लेंगे । स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया नई दिल्ली के कार्यालय में होने जा रहे राष्ट्रीय स्तर के चुनाव में भारतवर्ष के प्रत्येक राज्य से 2 प्रतिनिधि एवं देश की 8 शीर्ष शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक संस्थाओं के दो – दो प्रतिनिधि इसमें हिस्सा लेंगे। अशोक कुमार व्यास ने अध्यक्ष और उपाध्यक्ष दोनों पद पर चुनाव लड़ने के लिए आवेदन किया है। अशोक कुमार व्यास को विजय दिलाने के लिए बीकानेर और राजस्थान से उनके समर्थक दिल्ली पहुंच रहे हैं । अशोक कुमार व्यास हॉकी के उत्कृष्ट खिलाड़ी रहे हैं । इन्होंने अंतरराष्ट्रीय पर्वतारोही मगन बिरसा के साथ विभिन्न एडवेंचर कोर्स भी किए हैं। नेशनल एडवेंचर फाउंडेशन और भारतीय प्रबंधन संस्थान के विभिन्न एडवेंचर अभियानों में इन्होंने अपनी महती भूमिका भी निभाई है। हाल ही में राजस्थान में आयोजित किए गए ग्रामीणों ओलंपिक खेलों के भी प्रभारी रहे हैं । आगामी होने वाले शहरी ओलंपिक खेलों में भी अशोक कुमार व्यास की महती भूमिका रहेगी । शिक्षा विभागीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में 40 नए खेलों को जोड़ने एवं नियम बनाने में अशोक कुमार व्यास की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही थी ।अशोक कुमार व्यास खेलों के प्रबंधन एवं संचालन में सदैव सक्रिय रहे हैं आप स्वयं खेलों में mp.ed की डिग्री भी हासिल की है। श्री अशोक कुमार व्यास स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष पद पर काबिज होते हैं तो राजस्थान के इतिहास में यह बहुत बड़ी उपलब्धि होगी।