बीकानेर , 8 फरवरी राजस्थान में मौसम बार-बार अपना मिजाज बदल रहा है। पिछले 15 दिनों के आंकड़े को देखा जाए तो 2 दिन 3 दिन तक गर्मी के बाद मौसम फिर अपना मिजाज बदलता दिखाई दे रहा है । आज भी सुबह उठते ही लोगों को ओस और सर्द हवाओं का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कुछ स्थानों पर बारिश होने की भी संभावनाएं हैं । यह मौसम अगले 15 – 20 दिन तक ऐसे ही अपना मिजाज बदलता रहेगा ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है । लोगों को बदलते मौसम में अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहना चाहिए क्योंकि दिन में तेज धूप और रात को सुबह ठंडी हवाओं से लोगों को सर्द गर्म की परेशानी हो सकती है।
