फाइल फोटो
रियासत काल से होता जा रहा है मंचन
बीकानेर में होली का माहौल परवान पर है और इसी के चलते हैं बीकानेर के अलग-अलग महलों में और चौक में विभिन्न तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है पिछले लगभग 10 दिन से बीकानेर के अनेक चौकों में रहमतों का मंचन किया जा रहा है आज आचार्य के चौक में अमर सिंह राठौर की रमत का पूरी रात मंचन किया जाएगा रहमत की शुरुआत में सबसे पहले मां राय भवानी की सवारी निकलेगी और मां राय भवानी अद्भुत नृत्य के साथ इस कार्यक्रम की शुरुआत होगी ठीक है रम्मत के मंचन के दौरान पूरे बीकानेर के विभिन्न क्षेत्रों से लोग सहमत का आनंद लेने आते हैं पूरी रात सैकड़ों लोगों का जमावड़ा यहां रहता है समद के साथ-साथ यहां बाल घरों के मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की जा रही है रमत से जुड़े सुधीर व्यास ने बताया कि रियासत काल से ही संबंध का मंचन किया जा रहा है नागौर के महाराजा अमर सिंह राठौर की रहमत बहुत अद्भुत है और लोग इस रम्मत को विशेष रूप से देखने के लिए यहां आते हैं।
प्रमुख कलाकारों में दीनदयाल आचार्य सुरेश आचार्य दुर्गा शंकर आचार्य किशन पुरोहित श्याम आचार्य आदि कलाकार अपने विशेष भूमिकाएं निभाते हैं
मुख्य कलाकारों में से श्री दीनदयाल आचार्य ने बताया कि वसंत पंचमी से प्रारंभ किए गए अभ्यास के दौरान सभी कलाकार अपने अपने पात्र अपनी भूमिका के अनुसार कठिन परिश्रम एवं कठिन अभ्यास के बाद ही सभी कलाकार मंच पर अपनी प्रस्तुति दे पाते हैं।