कोटा संभाग की बाँरा जिला परिषद चुनाव में बीजेपी के पास 25 में से 13 सीट के साथ बहुमत होते हुए भी है वह अपना जिला प्रमुख नहीं बना सकी। इसी के उलट 12 वोट होने के बावजूद कांग्रेस की उर्मिला जैन भाया जिला प्रमुख चुनी गई । इसकी वजह रही क्रॉस वोटिंग । गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रमोद जैन भाया की पत्नी को जिला प्रमुख चुना गया । बीजेपी के जिला प्रमुख चुनाव हारने के बाद अब वो प्रमोद जैन भाया पर खरीद-फरोख्त का आरोप लगा रही है। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि प्रमोद जैन भाया ने सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया । बीजेपी के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए प्रमोद जैन भाया ने कहा कि जिस भी व्यक्ति ने वोटिंग की है वह हमारी कांग्रेस सरकार की नीतियों से प्रभावित होकर उसने हमारे पक्ष में वोट किया है । हमारी पार्टी उस व्यक्ति तहे दिल से आभार व्यक्त करती है।