एक करोड़ से अधिक विद्यार्थी करेंगे सामूहिक अभ्यास
जयपुर । भजनलाल सरकार के गठन के बाद शिक्षा विभाग पहली बार सामूहिक सूर्य नमस्कार के आयोजन के माध्यम से पहला विश्व रिकार्ड बनाने जा रही है । पूरे राज्य भर में आज प्रातः 10:00 बजे से 10:30 बजे के बीच पूरे प्रदेश में लगभग लगभग 1 करोड़ 8 लाख विद्यार्थी एक साथ सामूहिक सूर्य नमस्कार का अभ्यास करेंगे। जिसे विश्व रिकॉर्ड माना जा रहा है । दुसरी तरफ कुछ मुस्लिम संगठन इस सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का विरोध भी कर रहे हैं और इसके विरोध में हाईकोर्ट में भी अपनी याचिका लगाई है । शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने स्पष्ट किया है कि सरकार अपना काम करेगी।
गहलोत सरकार ने भी रचे थे विश्व रिकॉर्ड
पिछली अशोक गहलोत सरकार ने भी इसी प्रकार के सामूहिक आयोजन कर विषय रिकॉर्ड स्थापित किए थे जिसमें एक करोड़ विद्यार्थियों ने सामूहिक देश भक्ति गीत गाकर उसे रिकॉर्ड स्थापित किया था।