Fri. Nov 8th, 2024

बीकानेर के ही अनिल जोशी भारतीय कोच की भूमिका में रहेंगे

पैरालंपिक में भारत के लिए तीरंदाजी करने वाले बीकानेर के श्याम सुंदर स्वामी एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मैदान पर नजर आएंगे। श्याम सुंदर के साथ उनके कोच बीकानेर के ही अनिल जोशी भारतीय कोच की भूमिका में रहेंगे। दुबई में 19 से 27 फरवरी तक आयोजित होने वाले विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप में ये गुरु-शिष्य दोनों चयनित हुए हैं।

राजस्थान सरकार के कैबिनेट शिक्षा मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला एवं ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने भी इन दोनों के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चयन होने पर बधाई प्रेषित की ।

आगामी विश्व तीरंदाजी चैम्पियनशिप के लिए खिलाड़ी श्याम सुंदर तैयार है। श्याम सुंदर के लिए दुबई में होने वाली चैंपियनशिप खास है। क्योंकि उनकी नजर पेरिस पैरालंपिक 2024 पर है। दुबई चैंपियनशिप जाने वाली भारतीय टीम के लिए कुल नौ पैरा तीरंदाज हरविंदर सिंह, राजेश कुमार, पूजा, पूजा खन्ना, श्याम सुंदर स्वामी, राकेश कुमार, मिताली श्रीकांत गायकवाड़, ज्योति बालियान और आदिल मोहम्मद नज़ीर अंसारी को चुना गया है। वे वर्तमान में भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) सोनीपत, हरियाणा में राष्ट्रीय कोचिंग शिविर में प्रशिक्षण ले रहे हैं।

कोच अनिल जोशी ने  कहा कि विश्व चैंपियनशिप एक बहुत ही महत्वपूर्ण टूर्नामेंट है क्योंकि यहां की रैंकिंग पेरिस 2024 के लिए क्वालीफाई करने में एक भूमिका निभाएगी। 18 फरवरी तक चलने वाले इस ट्रेनिंग कैंप में भारतीय खिलाड़ी दम लगाकर अभ्यास कर रहे हैं। जोशी को भरोसा है कि उनकी टीम दुबई में अच्छा प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा कि हमारे पास एक मजबूत टीम है जो SAI और भारतीय तीरंदाजी संघ (AAI) की ओर से जारी हार्ड डेलीरूटीन और सख्त ट्रेनिंग के दौर से गुजर रही है। टोक्यो पैरालिंपिक कांस्य पदक विजेता हरविंदर टीम में हैं, फिर हमारे पास ओलंपियन श्याम सुन्दर, राकेश कुमार, ज्योति बालियान और अन्य हैं जो प्रतिभावान मेहनती प्रतियोगी हैं।बीकानेर के श्याम सुंदर के निजी कोच अनिल जोशी का मानना है कि छह महीने एशिया कप और पैरा एशियाई खेलों के साथ बहुत व्यस्त रहने वाले हैं। पैरालंपिक खेलने के बाद श्याम सहित अन्य खिलाड़ियों का जोश काफी बढ़ा हुआ है।

टीमः

रिकर्व मेन ओपनः हरविंदर सिंह, राजेश

रिकर्व वुमन ओपन: पूजा, पूजा खन्ना

कंपाउंड मैन ओपन: राकेश कुमार, श्याम सुंदर स्वामी

कंपाउंड वुमन ओपन: ज्योति बलियान, मिताली श्रीकांत गायकवाड़

W1: आदिल मोहम्मद नज़ीर अंसारी

कोच: कुलदीप कुमार, अनिल जोशी

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *