घर बैठे ध्वजा, यंत्र और विभूति भी उपलब्ध होगी
रामदेवरा । विश्व प्रसिद्ध लोक देवता सांप्रदायिक सौहार्द के प्रतीक बाबा रामदेव जी का प्रसाद श्रद्धालु अब घर बैठे भी मंगवा सकेंगे पिछले महीने 27 जनवरी से प्रारंभ की गई यह व्यवस्था धीरे-धीरे गति पकड़ रही बारामदेव जी का यह मंदिर राजस्थान का पहला मंदिर बन गया है जो घर बैठे लोगों को प्रसाद उपलब्ध करवाएगा । भारतवर्ष के अब कुल 58 मंदिर हो गए हैं जो श्रद्धालुओं को घर बैठे प्रसाद उपलब्ध करवा रहे हैं । राजस्थान के सालासर हनुमान मंदिर और बाबा खाटू श्याम के प्रबंध मंडल भी लोगों को घर बैठे प्रसाद उपलब्ध कराने के लिए डाक विभाग के साथ लगातार संपर्क बनाए हुए हैं और शीघ्र ही इसके सकारात्मक परिणाम आने की संभावना है