ऐतिहासिक बजट- पक्ष
चुनावी बजट- विपक्ष
जयपुर । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपनी सरकार के कार्यकाल का चौथा बजट बुधवार को विधानसभा में पेश किया इस आम बजट के साथ साथ पहली बार कृषि बजट भी अलग से पेश किया गया बजट के पेश होते ही सत्ता पक्ष और विपक्ष के लोगों ने इसका विश्लेषण करते हुए अपने अपने नजरिए से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। सत्ता पक्ष के लोगों ने इस बजट को ऐतिहासिक बताया जबकि विपक्ष ने इस बजट को पूर्ण रूप से चुनावी बजट और युवाओं को ठगने वाला बजट बताया। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने बजट पर प्रतिक्रिया करते हुए कहा कि इस तरह के भारी-भरकम बजट को सरकार कैसे धरातल पर उतारेगी यह सोचना पड़ेगा। जबकि प्रतिपक्ष के नेता गुलाबचंद कटारिया ने इस बजट को युवाओं को ठगने का बजट बताया।