Sun. Mar 23rd, 2025

*फ्लेगशिप योजनाओं की सूची में पांच नई योजनाएं जुड़ी*
*जनसुनवाई के दौरान आपदा प्रबंधन मंत्री ने दी जानकारी*
बीकानेर, 26 दिसंबर। आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग मंत्री श्री गोविंद राम मेघवाल ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा पांच नई योजनाओं को फ्लैगशिप कार्यक्रम के रूप में जोड़ा गया है। राज्य सरकार की मंशा है कि अधिक से अधिक आमजन को इन योजनाओं का लाभ मिले। श्री मेघवाल सोमवार को अपने आवास पर दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों से मुलाकात तथा उनकी समस्याओं की सुनवाई कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पूर्व में सरकार द्वारा 28 प्रमुख योजनाओं को फ्लैगशिप योजनाएं किया गया था। अब इसमें पांच नई योजनाएं शामिल की गई हैं। उन्होंने बताया कि पर्यटन को उद्योग का पूर्ण दर्जा, मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना, मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना तथा मुख्यमंत्री निशुल पोशाक वितरण योजना और राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर अकेमेडिक एक्सीलेंस योजना को फ्लैगशिप योजनाओं की सूची में शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा विभिन्न स्तरों पर इन फ्लेगशिप योजनाओं की नियमित समीक्षा की जाती है। फ्लेगशिप की सूची में नई योजनाएं शामिल होने से जरूरतमंद लोगों को सरकार की मंशा के अनुरूप लाभ मिले सकेगा। इस दौरान खाजूवाला, छत्तरगढ़ और पूगल आदि क्षेत्रों से आए लोगों ने आपदा प्रबंधन मंत्री के समक्ष पानी,बिजली, सड़क और स्कूलों से जुड़े विषयों की समस्याएं रखी। मंत्री श्री मेघवाल ने संबंधित अधिकारियों को इनके त्वरित निस्तारण के लिए निर्देशित किया। उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत वंचित परिवारों के पंजीकरण के लिए प्रेरित किया और कहा कि यह देश भर की अभिनव योजना है। इसके तहत बीमित परिवार को दस लाख रुपए का निशुल्क स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *