पिछले 3 दिनों से पूरा देश रंगों से सरोबार रहा। गांव से लेकर महानगरों तक लोगों ने होली के पर्व का भरपूर आनंद लिया। महामहिम राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी होली के पर्व पर लोगों के गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दी । पूरे देश में लोग डोलियों में गुलाल उड़ाते दिखाई दिए । पिछले 2 वर्षों से कोरोना के कारण लोग होली के आयोजन से महफूज थे । लेकिन इस बार होली मनाने की पूरी आजादी का लोगों ने भरपूर आनंद लिया । आपसी सद्भाव और भाईचारे के पर्व को लोगों ने बड़ी सद्भावना से मनाया। लगातार तीन दिन तक पूरे देश में लोगों ने फाग उत्सव का भी आनंद लिया। जगह-जगह मंदिरों में भगवान को फूलों की होली खिलाई । गुरुवार को होलिका दहन के साथ ही लोगों ने एक दूसरे के गुलाल और रंग लगाना प्रारंभ कर दिया जो शुक्रवार को देर रात तक चला।