नव वर्ष 2022 के आगमन के जश्न में आखिरकर कोरोना ने खलल डाल दी। पिछले 7 दिनों में जिस रफ्तार से कोरोना ने बढ़ना शुरू किया है । लोग इससे घबराकर नववर्ष के जश्न में न जाने का निर्णय ले रहे हैं। लोग अपने घरों में ही रहकर कोरोना से बचते हुए नववर्ष के आगमन के कार्यक्रम का आनंद लेने की सोच रहे हैं । राजस्थान प्रदेश में जयपुर के साथ जोधपुर ,बीकानेर ,कोटा ,अजमेर में जिस तरह से कोरोना अपने पैर पसार रहा है लोग नववर्ष के जश्न को दरकिनार कर कोरोना से बचाव को ज्यादा महत्व दे रहे हैं । लोगों का मानना है कि 1 दिन के जश्न के बदले कहीं वह कोरोना की चपेट में न आ जाए । लोगों ने पिछले साल कोरोना के कारण लोगों के घर उजड़ते देखे हैं। इस डर से सहमे लोग अब भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से कतरा रहे है ।
सरकार ने भी लोगों को सलाह दी है कि बढ़ते हुए कोरोना को देखते हुए लोग नववर्ष के जश्न को घर पर ही मनाने की कोशिश करें।
