Sun. Mar 23rd, 2025
आज से कलेक्ट्रेट पर आमरण अनशन

बीकानेर , 22 मई। बीकानेर के जन प्रतिनिधियों द्वारा बीकानेर में उपजी पेयजल समस्या का निवारण ना कर पाने से व्यथित होकर पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी ने आमरण अनशन करने की घोषणा की है। अपने टवीटर अकॉउंट पर ट्वीट करके भाटी ने इसकी जानकारी भी करवायी है। जिला बीकानेर के देहात एवं शहरी क्षेत्रों में पेयजल किल्लत से हाहाकार मचा है-जनता एवं पशुधन त्रस्त है।पीने के पानी की अव्यवस्था के खिलाफ जननेता पूर्व मंत्री देवीसिंह जी भाटी आमरण अनशन पर बैठेंगे। दिनांक – 23 मई 2022. समय – प्रातः 10:15 बजे, स्थान – बीकानेर क्लेक्ट्रेट।

समर्थकों के हौसले बुलंद

देवीसिंह भाटी के इस कदम को राजनैतिक गलियारे में  भले ही अगले विधानसभा चुनाव से जोड़ कर देखा जा रहा है । लेकिन इस खतरनाक गर्मीी के दौरान अपने बुलंद हौसलो के साथ देवी सिंह भाटी के समर्थकों को आंदोलन की सफलता का पूर्ण विश्वास है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *